फिरोजाबाद, अप्रैल 25 -- जलेसर रोड स्थित स्टेडियम के निकट गुरुवार को अपराह्न दीवार की चिनाई करते समय एक राजमिस्त्री की मौत हो गई। परिजन बिना पोस्टमार्टम कराए शव को घर ले गए हैं। थाना उत्तर के मोहल्ला भगवान नगर निवासी 35 वर्षीय वीरेंद्र पुत्र शिवदयाल राज मिस्त्री का काम कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। वह काम करने के लिए जलेसर रोड स्थित खेल स्टेडियम के समीप निर्माणाधीन मकान की दीवार की चिनाई करने गया था। अपराह्न में करीब 3:30 बजे दीवार की चिनाई करते समय उसकी तबीयत बिगड़ गई। लोगों का कहना है उसके हाथ पैर इठने लगे। जिसे देख अन्य मजदूरों में हड़कंप मच गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...