मथुरा, नवम्बर 11 -- मांट थाना अंतर्गत गांव डांगोली में सोमवार रात गांव के बाहर बने नोहरे की दीवार काटकर और दरवाजे का ताला तोड़ कर चोर उसमें बंधी 25 भेड़ चोरी कर ले गये। इसकी तहरीर देने के बाद भी अभी तक पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। गांव डांगोली निवासी सुरेश भेड़ पालन कर अपने परिवार का पालन पोषण करता है। वह अपने घर के बराबर बने नौहरे में भेड़ बांधता है। प्रतिदिन की तरह सोमवार की रात भी उसने नोहरे में भेड़ बांधी थी और वह पास ही सो रहा था। रात करीब एक बजे वह अचानक किसी काम से नोहरे से घर चला गया। वहां से करीब दो बजे वापस लौटा तो दंग रह गया। दीवार कटी थी, दरवाजे का ताला टूटा पड़ा था और अंदर से भेड़ गायब थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...