फतेहपुर, जुलाई 16 -- विजयीपुर। किशनरपुर थाने के जलंधरपुर गांव में सोमवार रात चोरों ने दीवार काट कर नगदी जेवरात भरे संदूक को पार कर दिया। बाहर निकलने पर चोरों ने संदूक का ताला तोड़ कर लाखों का मार निकाल संदूक को झांड़ी में फेंक दिया। सुबह चोरी की सूचना पुलिस ने जांच बाद केस दर्ज कर शातिरों की तलाश शुरू कर दी। जलंधरपुर निवासी उमेश निर्मल सोमवार देर रात घर के बाहर बरामदे में परिवार के साथ सो रहा था। सुबह महिलाओं की नींद खुली और घर के अंदर दाखिल हुई तो पीछे की कटी दीवार से आ रही रोशनी पर चोरी की जानकारी हुई। घर के अंदर सामाने इधर उधर बिखरा पड़ा था। चोरी होने की खबर से घर में अफरा तफरी मच गई। ग्रामीणों की भीड़ लग गई, घर के लोग घर के पीछे पहुंचे तो देखा झांडियों के पास खाली संदूक पड़ा है। उसका ताला टूटा हुआ था। उमेश ने बताया कि संदूक में सोने क...