नवादा, जुलाई 19 -- कौआकोल, एक संवाददाता गुरुवार की रात थाना क्षेत्र के बड़राजी बाजार में एक आभूषण की दुकान में दीवार काट कर चोरी कर ली गई। अज्ञात चोरों ने लाखों रूपए मूल्य के सोने चांदी के आभूषण तथा दो लाख रुपए नगदी की चोरी कर ली। इस संबंध में पीड़ित दुकानदार महेश प्रसाद स्वर्णकार ने कौआकोल थाना में आवेदन देकर आवश्यक कार्रवाई किए जाने की मांग की है। थाना में दिए गए आवेदन में बताया गया है कि उन्होंने नित्य दिनों की भांति गुरुवार की शाम में अपनी दुकान बंद कर घर चले गए थे। शुक्रवार की सुबह अपनी दुकान को खोलकर अंदर गया तो देखा कि तिजोरी टूटा हुआ है तथा सभी सामान बिखरा पड़ा है। दुकान की पीछे का दीवार कटा हुआ है। जब दुकान तथा तिजोरी में जांच की तो पता चला कि उसमें रखे सभी सामान गायब हैं। पीड़ित दुकानदार ने बताया कि दुकान की तिजोरी में दो लाख रु...