हरदोई, जून 30 -- सुरसा। हुंसियापुर गांव में दीवार समेत छप्पर गिरने से दो युवक उसके नीचे दब गए, जिसमें एक किसान की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि दूसरे को घायलावस्था में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। रविवार की शाम को राकेश बारिश के मौसम के चलते अपनी सिंगल खड़ी दीवार पर बड़े भाई वीरेन्द्र समेत अन्य ग्रामीणों के सहयोग से छप्पर डाल रहे थे। उसी समय छप्पर सहित दीवार अचानक भर-भरा गई। इसके मलबे के नीचे राकेश और देशराज दब गए। घटना की भनक लगते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। आनन-फानन में ग्रामीणों ने सभी को बाहर निकाला और मेडिकल कॉलेज में पहुंचाया। जहां पर इलाज के दौरान राकेश की मौत हो गई। वीरेन्द्र का उपचार मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। मृतक की पत्नी रामरानी ने बताया कि मृतक गांव पर रहकर खेती किसानी ...