जहानाबाद, फरवरी 17 -- जहानाबाद, निज संवाददाता। नगर थाना क्षेत्र के श्याम नगर में दीवार उठाने को लेकर उत्पन्न विवाद में गाली गलौज के बाद जान मारने की नीयत से गला दबाने एवं आभूषण छीनने का मामला प्रकाश में आया है। इस संदर्भ में पटना जिले के विक्रम थाना अंतर्गत बेरी गांव के रहने वाले लीला कुमारी ने नगर थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। सूचक ने पुलिस को दिए शिकायत में कहा है कि वह वर्तमान में श्याम नगर स्थित अर्धनिर्मित मकान में रहते हैं एवं कैंसर जैसे गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं। बीते दिन पड़ोस के कमलेश कुमार समेत तीन नामजद एवं तीन अज्ञात लोग घर में घुसकर बलपूर्वक दीवार उठाने लगे। जब हम विरोध किया तो जान मारने की धमकी दी और केस में फसाने की बात कहे। शिकायतकर्ता का आरोप है कि कमलेश कुमार अपनी पत्नी एवं भतीजे के साथ घर में घुसकर जान मारने क...