शामली, अक्टूबर 27 -- गांव हसनपुर लुहारी में इन दिनों मच्छरों का प्रकोप तेजी से बढ़ गया है. स्थिति ऐसी हो गयी है कि ग्रामीणों का दिन और रात चैन से गुजरना मुश्किल हो गया है। सर्दी के दिन शुरू होने के बाद भी मच्छरों की संख्या बढने से ग्रामीण बुखार की चपेट में आ रहे हैं। ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत से गांव में फागिग करने की माँग की है। सर्दी शुरू होने के बाद भी इन दिनों मच्छरों का प्रकोप तेजी से बढ़ गया है. स्थिति ऐसी हो गयी है कि ग्रामीणों का दिन और रात चैन से गुजरना मुश्किल हो गया है। मच्छरों की बढ़ती संख्या से मलेरिया, वायरल, डेंगू फीवर और अन्य संक्रामक रोगों से ग्रस्त हो रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि पहले स्वास्थ्य विभाग द्वारा समय-समय पर छिड़काव और फॉगिंग की जाती थी। जिससे मच्छरों की संख्या नियंत्रित रहती थी। लेकिन इस बार विभाग की लापरव...