नई दिल्ली, मार्च 2 -- टाइल्स को दीवारों में लगवाने के साथ ही लोग जमीन पर भी लगवाते हैं। इन टाइल्स के जोड़ पर गंदगी और धूल जमती है। जो कुछ दिन में काली लाइन के रूप में दिखने लगती है, जो काफी भद्दी लगती है। टाइल्स के बीच दिख रही ये लाइन आसानी से क्लीन नहीं होती तो बस ये आसान सा नुस्खा आजमा लें। कुछ ही देर में सारी टाइल्स की लाइन चमकने लगेगी।टूथब्रश और टूथपेस्ट की लें मदद टाइल्स के बीच में जमा गंदगी को साफ करने के लिए बेकिंग सोडा या बेकिंग पाउडर का पेस्ट बनाने की बजाय बस व्हाइट कलर का टूथपेस्ट लें। इसे किसी भी पुराने टूथब्रश पर लगाएं और टाइल्सों के बीच में दिख रही काली, गंदी लाइनों पर रगड़ें। बीच-बीच में थोड़ा सा पानी या व्हाइट विनेगर डालते रहें। बड़े ही आसानी से सारी टाइल्स के बीच में दिख रही गंदगी, धूल और कालापन आसानी से साफ हो जाएगा।विनेग...