उन्नाव, नवम्बर 14 -- उन्नाव। जिला महिला अस्पताल में सबकुछ दुरुस्त दिखाने के लिए चाकचौबंद व्यवस्थाओं पर सीलन और शौचालय की गंदगी ने पानी फेर दिया। शुक्रवार को निरीक्षण के लिए पहुंची तीन सदस्यीय कायाकल्प टीम ने अव्यवस्थाओं में सुधार और साफ-सफाई पर ध्यान देने की जरूरत बताई। टीम ने मरीज सुविधा, दवा वितरण और रिकॉर्ड प्रणाली का मूल्यांकन किया। कायाकल्प टीम अस्पतालों की कार्यप्रणाली का आंकलन कर उनकी रेटिंग तय करती है। अच्छी रेटिंग वाले अस्पतालों को अतिरिक्त बजट और प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है। इसी क्रम में शुक्रवार सुबह करीब नौ बजे एसजीपीजीआई के डॉ. हर्षवर्धन, डॉ. नाजिया व डॉ. महताब आलम जिला महिला अस्पताल पहुंचे। टीम ने सबसे पहले सीएमएस डॉ. फौजिया अंजुम के कक्ष में बैठक कर अस्पताल की मौजूदा स्थिति की जानकारी ली। इसके बाद लैब का निरीक्षण किया...