देहरादून, जुलाई 27 -- राजस्थान में स्कूल की छत गिरने के बाद जिले में भी सरकारी स्कूलों के बच्चों की सुरक्षा को लेकर बहस शुरू हो गई है। जिले में आज भी तमाम स्कूल ऐसे हैं जहां भवन बेहद जर्जर हैं। विकल्प ना होने के कारण बच्चे वहां पढ़ने को मजबूर हैं। राजधानी देहरादून में भले ही सरकार और शिक्षा विभाग के सभी बड़े अधिकारी व मंत्री बैठते हों लेकिन यहां भी सरकारी स्कूलों का हाल सरकारी सिस्टम जैसा ही है। शहर से लेकर दूरदराज तक कई ऐसे सरकारी और अशासकीय स्कूल हैं जो जर्जर हालात में हैं। इसमें से कइयों में बच्चे जान जोखिम में डालकर पढ़ रहे हैं। कइयों में बच्चे आसपास के पंचायत भवन या सरकारी भवन या किसी किराए के कमरे में पढ रहे हैं। ना तो जर्जर भवनों की मम्मत हो रही है, ना बच्चों के लिए दूसरे भवनों की व्यवस्था हो रही है।राप्रावि हजाड हटाड में धंस रही ज...