रांची, मई 5 -- राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रिम्स में फटीं दीवारों और झड़ रही छतों के नीचे लोगों के हो रहे उपचार के समय कोई हादसा हुआ तो मरीजों की जान सांसत में पड़ जाएगी। ऐसा इसलिए कि दो दिन पहले (शनिवार को) ही जमशेदपुर के एमजीएम में छत के गिरने से तीन मरीजों की मौत हो गई और दो घायल हो गए थे। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने रविवार को रिम्स की पड़ताल की तो दृश्य सिहरा देने वाला दिखा। रिम्स के पुराने भवन में भर्ती मरीजों को बेड के ऊपर दीवारों में इतनी बड़ी-बड़ी दरारें आ चुकी हैं। ये कभी बड़े हादसे का कारण बन सकती हैं। सिपेज के चलते दीवारों का रंग तक उतर चुका है। बाथरूम के जर्जर हाल और हर माले के गिरते दरकते और झूल रहे छज्जे यहां आने वाले मरीजों और उनके परिजनों के लिए कभी भी जानलेवा साबित हो सकते हैं। रिम्स की पुरानी बिल्डिंग के चारो फ्...