मधुबनी, नवम्बर 6 -- बेनीपट्टी, निज प्रतिनिधि। दूसरे चरण के मतदान के लिए अब चार दिन शेष बचे हैं। ऐसे में लोगों को वोट देने के लिए जागरूकता अभियान जोड़ पकड़ लिया है। आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाएं एवं जीविका दीदी घर-घर जाकर लोगों को वोट के महत्व को समझाते हुए वोट देने के लिए जागरूक करने में जुटे हैं। सीडीपीओ कुमारी रेखा के नेतृत्व में एलएस, आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिकाएं दीवार लेखन के काम में जुटे हैं। 'सभी काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो' का स्लोगन लिखकर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। सीडीपीओ के निर्देशन में प्रखंड के धकजरी, बेतौना, कटैया, नगवास, ढंगा सहित अन्य पंचायतों में दीवार लेखन किया गया है। दीवारों पर जागरूकता के लिए स्वच्छ मतदान का भी स्लोगन लिखा गया है। 'न नशे से,न नोट से किस्मत बदले वोट से।' 'नया वोटर से उम्र 18 हुई है पूरी, मतदान करना ह...