हापुड़, नवम्बर 5 -- हापुड़। दीवान पब्लिक स्कूल के पूर्व छात्र मिलिंद शर्मा ने आईआईटी मुंबई में प्रोफेसर का पद हासिल कर स्कूल एवं जनपद का नाम रोशन किया है। जिससे सभी क्षेत्रवासियों में हर्ष एवं गौरव की अनुभूति हुई है। इससे पहले वह अमेरिका की यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर रहे हैं। छात्र को फीनिक्स में अमेरिकन मेट्रोलॉजिकल सोसाइटी केरियर मेले में पृथ्वी, वायु मंडलीय और ग्रह विज्ञान का प्रतिनिधित्व करने का सम्मानजनक अवसर भी प्राप्त है। दीवान स्कूल के मेनेजमेंट, निदेशक एचएम राउत, प्रधानाचार्या शुभ्रा अवस्थी ने मिलिंद एवं उनके परिवार वालों को शुभकामनाएं भेजीं। उन्होंने कहा कि यह हम सभी के लिए गौरव का क्षण है। हमारा विद्यालय हर घर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के संकल्प के साथ छात्रों का सर्वांगीण विकास कर उन्हें सफलता की राह दिखा रहा है। स्कूल के शिक्षकों द्...