मेरठ, जुलाई 4 -- दीवान पब्लिक स्कूल में गुरुवार को लाइफस्टाइल और बेसिक लाइफ सपोर्ट सिस्टम विषय पर डॉ.संदीप जैन ने वर्कशॉप करते हुए शिक्षकों से बातचीत की। वर्कशॉप का उद्देश्य शिक्षकों को स्वस्थ जीवन शैली अपनाने और आपातकालीन परिस्थितियों में बेसिक लाइफ सेविंग तकनीकों की जानकारी देना था। शिक्षकों को सीपीआर का प्रशिक्षण दिया गया। निदेशक एचएम राउत ने कहा कि यह वर्कशॉप भविष्य में लाभकारी सिद्ध होगी। प्रिंसीपल असीम दुबे ने कहा कि ऐसी गतिविधियां न केवल हमारा ज्ञान बढ़ाती हैं बल्कि उन्हें जिंदगी बचाने जैसी ज़िम्मेदारियों के लिए तैयार करती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...