हापुड़, अप्रैल 22 -- दीवान पब्लिक स्कूल हापुड़ के मेधावी छात्रों ने अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए जेईई एडवांस के लिए क्वालिफाइड हो गए हैं। प्रधानाचार्या शुभ्रा अवस्थी ने बताया कि विद्यालय की छात्रा श्रेया सिंघल (98.02 परसेंटाइल), स्पर्श अग्रवाल (97.71 परसेंटाइल), शिवांशु कसाना (96.95 परसेंटाइल), लक्ष्य सिंह (89.33 परसेंटाइल), टीना सिंह (76.39 परसेंटाइल), शिवसागर (75.52 परसेंटाइल), आयुष कुमार (69.91 परसेंटाइल) और संयम राजमीणा (67.77 परसेंटाइल) एवं अन्य मेधावी छात्रों ने जेईई मेन परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन किया है। प्रत्येक वर्ष विद्यालय के प्रतिभाशाली विद्यार्थी जेईई मेंस, जेईई एडवांस, एनडीए, नीट जैसी अन्य दूसरी प्रतिष्ठित परीक्षाओं में सफल होते हैं। विद्यालय की प्रबंध समिति के सदस्यों एवं डायरेक्टर एचएम राउत ने सभी छात्रों एवं...