मेरठ, जुलाई 6 -- वेस्ट एंड रोड स्थित दीवान पब्लिक स्कूल में 33वां स्थापना दिवस मनाया गया। स्कूल में हवन किया गया। इसके बाद स्कूल की प्रगति रिपोर्ट के बारे में विचार प्रस्तुत किए गए। स्कूल को सुंदर तरीके से सजाया गया। साथ ही मधुर भजन गीतों की प्रस्तुति भी दी गई। निदेशक एचएम राउत ने सबसे पहले प्रबंधन समिति के सदस्यों का हार्दिक स्वागत किया। इसके बाद दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ और सुमधुर भजनों की प्रस्तुति हुई। आगे की श्रृंखला में हवन हुआ, जिसमें यजमान राजेश दीवान व नीरू दीवान रही। मौके पर स्कूल के मगल की कामना की गई। इसी क्रम में प्रबंधन समिति से ममता दीवान और सचिन दीवान भी उपस्थित रहे। अंत में कार्यक्रम में प्रधानाचार्य एके दुबे ने अपने विचार प्रस्तुत किए। उन्होंने छात्रों व शिक्षकों की उपलब्धता के बारे में विस्तार से बताया। साथ ही ...