हापुड़, अक्टूबर 10 -- दीवान पब्लिक स्कूल हापुड़ परिसर में मिलेट्स महोत्सव का आयोजन हुआ। जिसमें स्वास्थ्य एवं पोषक तत्त्वों से भरपूर रागी, बाजरा,ज्वार आदि से बने गोल गप्पे, इडली, मिलेट्स, कप केक, एनर्जी बार, भेलपुरी, मिलेट्स चार्ट और त्योहारों के मौसम के मध्यनजर मिलेट्स से बनी मिठाइयों के आकर्षक स्टाल्स लगाए गए। मिलेट्स महोत्सव में विद्यार्थियों और पैरेंट्स ने भरपूर आनंद लिया। कक्षा नवमी एवं दसवीं के बच्चों ने ज्वार, बाजरा, रागी, कंगनी, सांवा आदि मिलेट्स की जानकारी से भरपूर आकर्षक प्रदर्शनी लगाई। विद्यालय के निदेशक एचएम राउत एवं प्रधानाचार्या शुभ्रा अवस्थी ने बताया कि हमारा विद्यालय सदा पोषक तत्त्वों से भरपूर भोजन को ही महत्त्व देता है। इस प्रकार के आयोजनों से छात्रों को अपनी संस्कृति एवं विरासत से जुड़ने का मौका मिलता है। भविष्य में भी ऐसे...