हापुड़, अक्टूबर 8 -- हापुड़। दीवान पब्लिक स्कूल हापुड़ में मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सेल्फ डिफेंस कार्यशाला का आयोजन हुआ। जिसमें छात्राओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम में ब्लॉक विकास अधिकारी श्रुति सिंह ने छात्र-छात्राओं को मिशन शक्ति अभियान से अवगत कराते हुए आपातकालीन नंबर 1090 के विषय में जानकारी दी। साथ ही छात्राओं को अपनी समस्याओं को साझा करने के लिए प्रेरित किया। एसएचओ महिला थाना अरुणा राय ने विद्यार्थियों को अपने अंदर छिपी शक्तियों को पहचानने एवं कठिन परिस्थितियों में अपने को सुरक्षित रखने के लिए प्रेरित किया। कार्यशाला में उप क्रीड़ा अधिकारी अरुणा सिरोही एवं कोतवाली थानाध्यक्ष देवेंद्र सिंह बिष्ट ने स्टूडेंट्स को संबोधित किया। विद्यालय के निद...