हापुड़, नवम्बर 15 -- दीवान पब्लिक स्कूल हापुड़ में दादा -दादी, नाना- नाना और नन्हें -मुन्नों के मधुर संबंध को सम्मानित करने के उद्देश्य से ग्रैंड पेरेंट्स डे मनाया गया। जिसमें दादा-दादी, नाना नानियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। विद्यालय की चेयरपर्सन ममता दीवान एवं निदेशक एचएम राउत ने कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों का अपने ग्रैंड पेरेंट्स से भावनात्मक संबंध को संजोने का सुनहरा अवसर है। साथ ही बच्चों को उनके दादा-दादी एवं नाना नानी के प्रति जागरूक एवं संवेदनशील बनाना भी है। विद्यालय की प्रधानाचार्या शुभ्रा अवस्थी ने सभी दादा-दादी का सौहार्द भाव से आदर पूर्वक स्वागत किया। नगर पालिका परिषद हापुड़ की अध्यक्षा पुष्पा देवी ने कहा कि स्कूल के हरे भरे वातावरण में अपने पोते पोतियों के साथ ग्रैंड पेरेंट्स का मन स्फूर्ति से भर गया। समारोह में नन्हे-मुन्ने बच्चों ...