मेरठ, दिसम्बर 13 -- दीवान पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य वीके मिश्रा को मुंबई के नेस्को ग्राउंड में आयोजित पांचवीं नेशनल एजुकेशन एक्सपो में बेस्ट प्रिंसिपल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। उन्होंने यह अवार्ड अपने विद्यालय परिवार को समर्पित किया है। उन्होंने कहा कि यह सम्मान व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं बल्कि दीवान पब्लिक स्कूल प्रबंधन, शिक्षकों, छात्रों, अभिभावकों की सामूहिक मेहनत, विश्वास और सहयोग का परिणाम है। विद्यालय प्रबंधन समिति व निदेशक एच एम राउत ने प्रधानाचार्य को शुभकामनाएं दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...