हापुड़, जुलाई 8 -- दीवान पब्लिक स्कूल हापुड़ परिसर में विद्यालय के 30वें स्थापना दिवस के अवसर पर हवन का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के संस्थापक के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित कर दीप प्रज्जवल एवं गणेश वंदना के साथ हुआ। विद्यालय में पवित्र मंत्रोच्चारण के साथ हवन में प्रबंध समिति के सदस्य ममता दीवान,राजेश दीवान एवं नीरू दीवान, निदेशक एचएम राउत, प्रधानाचार्या शुभ्रा अवस्थी, समन्वयकों, अध्यापकों एवं छात्रों ने पवित्र अग्नि में आहुति दी। विद्यालय की प्रगति एवं मंगल कामना के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। छात्रों एवं अध्यापकों द्वारा सुमधुर भजनों की प्रस्तुति ने सभी को भाव विभोर कर दिया। विद्यालय के निदेशक एचएम राउत एवं प्रधानाचार्या शुभ्रा अवस्थी ने प्रबंधन समिति के समस्त सदस्यों का अभिनंदन करते हुए उन्हें विद्यालय के कार्यकाल के 30 वर...