मिर्जापुर, जुलाई 24 -- विंध्याचल, हिन्दुस्तान संवाद । क्षेत्र के दीवानघाट पर चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। बुधवार को विंध्याचल दर्शन पूजन करने आए मऊ के श्रद्धालु का दीवानघाट से कपड़ा और 4500 रुपए चोरी हो गया। पीड़ित परिवार घटना के बाद घंटों गंगा घाट पर खोजबीन करते परेशान दिखे। बीते 21 जुलाई को एक श्रद्धालु परिवार ने दो महिलाओं को चोरी करते रंगे हाथ पकड़ा था, लेकिन स्थानीय लोगों का आरोप हैकि पुलिस ने दोनों संदिग्ध महिलाओं को पूछताछ के बाद छोड़ दिया। दीवानघाट विंध्याचल थाने से मात्र 100 मीटर की दूरी पर है। ऐसे में थाने के पास ही आए दिन चोरी की घटनाएं हो रही है, लेकिन चोरी पर अंकुश नहीं लगा पा रही है। जबकि घाट पर भी पुलिस तैनात रहती है। इसके बावजूद भी गंगा घाट पर लगातार चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं। श्रद्धालुओं ने जिला प्रशासन और...