हापुड़, फरवरी 17 -- बाबूगढ़ छावनी स्थित दीवान ग्लोबल स्कूल ने सृजन थीम पर अपना वार्षिक समारोह बड़े उत्साह और भव्यता के साथ मनाया। मुख्य अतिथियों के रूप में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अवनीश त्यागी, सदर विधायक विजयपाल आढ़ती, डा.विपिन गुप्ता, रामकुमार त्यागी ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन और पुष्प अर्पित कर शुभारंभ किया। स्कूल के छात्र-छात्राओं ने सामाजिक प्रेरक नाट्य, सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुतियां और पुलवामा हमले की घटना का पुन: मंचन सहित कई आकर्षक प्रस्तुतियां दी, जिससे दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। हालांकि शाम का मुख्य आकर्षण शानदार रामायण नाट्य था, जिसे दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट और प्रशंसा के साथ सराहा। इसके अतिरिक्त स्कूल ने रोबोटिक्स परियोजनाओं पर एक कार्यक्रम और प्रदर्शनी का आयोजन किया। जहां छात्रों ने नवीनतम तकनीक पर आधारित अद्भुत मॉडल...