कौशाम्बी, नवम्बर 28 -- मंझनपुर, संवाददाता करारी थाने से दीवान की बाइक चोरी करने के आरोपी एक गैंगस्टर को शुक्रवार सुबह पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी व उसके साथियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई चार दिन पहले की गई थी। सभी के खिलाफ कौशाम्बी व प्रयागराज के विभिन्न थानों पर कई मामले दर्ज हैं। लिखापढ़ी के बाद पकड़े गए बदमाश का चालान कर दिया गया है। करारी थाने पर तैनात रहे दीवान शशिकांत यादव की आठ अक्तूबर 2024 को थाना परिसर से ही बाइक चोरी हो गई थी। पुलिस के मुताबिक बाइक पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के मंदर निवासी सुमित कुमार, गुलजार व कुलदीप ने चुराई थी और अपने गांव के ही रवि कुमार को बेची थी। करारी इंस्पेक्टर सियाकांत चौरसिया ने बताया कि आरोपी सुमित कुमार ने गैंग बना रखा है। रवि, गुलजार और कुलदीप उसके गैंग के सदस्य हैं। इस गैंग ने 23 अक्तूबर 2024 को क...