लखनऊ, जून 9 -- गौतमपल्ली इलाके में गोल्फ चौराहे के पास शनिवार रात सीतापुर महमूदाबाद के रहने वाले मंगल सिंह ने खुद पर पेट्रोल उड़ेलकर आत्मदाह का प्रयास किया। पकड़े जाने पर उसने हरदोई जनपद में तैनात एक दीवान पर प्रताड़ना और वसूली का आरोप लगाया। पुलिस ने मंगल सिंह और उसके साथी को पकड़ कर दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। इसके साथ ही दीवान के खिलाफ रिपोर्ट तैयार कर हरदोई जांच के लिए भेजी दी। मंगल सिंह महमूदाबाद के बेलदारी टोला का रहने वाला है। वह शनिवार रात पौने 12 बजे दोस्त राजू कश्यप के साथ स्कूटी से गोल्फ चौराहे के पास पहुंचा। वहां टैंगो वन गेट के पास खुद पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। यह देख ड्यूटी पर तैनात दरोगा सर्वेश कुमार और अन्य सिपाहियों ने दौड़कर मंगल सिंह को माचिस जलाने से पहले ही दबोच लिया। इसके बाद मंगल सिंह और उसके ...