संतकबीरनगर, नवम्बर 10 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। दुधारा पुलिस ने रविवार को भारतीय स्टेट बैंक सेमरियावां के पास से दीवान की पत्नी का पर्स चुराने वाली महिला को गिरफ्तार किया। तलाशी में आरोपी महिला के पास से चोरी का चोरी का एक अदद पर्स, तीन अदद घड़ी, एक अदद चश्मा और 2900 रुपये नकदी बरामद हुआ। आरोपी महिला बस्ती जिले की रहने वाली है और पूछताछ में जुर्म स्वीकार की। धनघटा थाना क्षेत्र के कटया के रहने वाले जगदीश कुमार पुत्र रामलौट बहराइच जनपद में उत्तर प्रदेश पुलिस में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात हैं। उनकी पत्नी दुधारा क्षेत्र में रिश्तेदारी में गई हुई थी। 29 अक्तूबर 2025 को उनकी पत्नी सेमरियावां बाजार में शमशाद गिफ्ट कार्नर व श्रृंगार की दुकान पर सामान खरीदने गई थीं। उसी दौरान उनकी पत्नी का पर्स चोरी हो गया था। पीड़ित पति जगदीश की तहरीर के आ...