हापुड़, जुलाई 8 -- दीवान इण्टर कॉलेज हापुड़ में वन महोत्सव कार्यक्रम का समापन समारोह आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम वन विभाग द्वारा प्रत्येक वर्ष एक से सात जुलाई तक मनाया जाता है। इस दौरान विद्यालय के छात्रों को एक पौधा मां के नाम लगाने के लिए भी वितरित किए गए। कार्यक्रम में विद्यालय में सांसद प्रतिनिधि विनोद गुप्ता, अशोक बबली, बजरंग दल के जिला सह संयोजक रितिक त्यागी, सभासद मोनू बजरंगी, डीएफओ अर्शी मालिक, आरएफओ हापुड़ मुकेश चंद्र कांडपाल एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ मनोज कुमार ने एक एक पौधा रोपित किया। अंत में डीएफओ द्वारा सभी छात्रों को पर्यावरण के संरक्षण के लिए जागरूक किया। उप प्रधानाचार्य डॉ ऋषिपाल सिंह एवं विजय सिंह मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...