हापुड़, सितम्बर 18 -- दीवान इंटर कॉलेज हापुड़ के छात्रों को विद्यालय के द्वारा गुरूवार को शैक्षिक भ्रमण कराया गया। शिक्षक छात्रों को लेकर गाजियाबाद पहुंचे। छात्रों ने डिजनीलैंड में पहुंचकर विभिन्न झूलों के साथ वाटर स्लाइड्स में आनंद लिया। प्रधानाचार्य डॉ.मनोज कुमार ने बताया कि प्रत्येक वर्ष छात्रों को किसी न किसी जगह पर भ्रमण के लिए लेकर जाया जाता है। जहां छात्र कुछ ना कुछ सीखते हैं। इस दौरान वरिष्ठ प्रवक्ता सुनील कुमार, संदीप कुमार सिंह, नवीन कुमार, अंकित कुमार, विवेक दीक्षित आदि शिक्षकगण मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...