भभुआ, अक्टूबर 4 -- पोखरा में मछली की देखरेख करने के दौरान पैर फिसलने से गिर गया वर्षा के पानी से गांव घिरे होने की वजह से शव लेकर पहुंचने में हुई देर (पेज तीन) चांद, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के दीवाने गांव के पूरब तरफ के पोखरा में डूब जाने से शनिवार को एक युवक की मौत हो गई। मृत व्यक्ति की पहचान लोहदन गांव निवासी भोजू बिंद के 32 वर्षीय पुत्र बालेश्वर बिंद के रूप में की गई है। ग्रामीणों ने बताया कि बालेश्वर बिंद शुक्रवार की रात घर नहीं गया था। उसका मोबाइल फोन भी बंद था। इस कारण वह काफी चिंतित थे। रात में तेज बारिश हो रही थी। इस कारण परिजन उसे ढूंढने के लिए भी नहीं निकल सके। शनिवार की सुबह में परिजनों द्वारा उसकी तलाश शुरू की गई। दोपहर में दीवाने गांव के पोखरा के पानी में एक व्यक्ति दिखा। ग्रामीणों की मदद से उसे बाहर निकाला गया। वह बालेश्व...