आगरा, नवम्बर 24 -- दीवानी परिसर में सुरक्षा का पहरा सोमवार को भी कड़ा रहा। गेटों पर चेकिंग के बाद ही अधिवक्ताओं, वादकारियों को प्रवेश मिला। अधिवक्ताओं के आई कार्ड भी देखे गए। चारपाहिया और दोपाहिया वाहनों को चेक किया गया। डिग्गी खुलवाई गई। परिसर के गेटों पर एसएसएफ के जवान और पुलिस कर्मी चेकिंग करते हुए नजर आए। गुरुवार को अधिवक्ताओं के दो गुटों में टकराव के बाद परिसर की सुरक्षा को लेकर पीएसी भी तैनात की गई है। उधर, अधिवक्ताओं में राजीनामा को लेकर बार एसोसिएशन भी सक्रिय रहीं और वार्ता चली। हालांकि अभी सहमति नहीं बनी है। इंस्पेक्टर क्राइम न्यू आगरा सुबोध कुमार, दीवानी न्यायालय सुरक्षा प्रभारी मुकेश यादव एवं चौकी इंचार्ज अखिलेश दीक्षित ने भी पूरे दिन परिसर में सुरक्षा का जायजा लिया। तैनात पुलिसकर्मियों और जवानों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। परिस...