अलीगढ़, नवम्बर 4 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। ग्रेटर नोएडा पुलिस द्वारा दीवानी से आरोपी को खींचकर ले जाने के मामले में जिला जज के आदेश पर सोमवार को न्यायालय की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। एसएसएफ के सहायक सेनानायक धर्मेंद्र यादव ने दीवानी में पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का हाल देखा। इस दौरान संदिग्धों की चेकिंग कराने के साथ अधिवक्ताओं, वादकारियों व स्टाफ के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित कराया। सघन चेकिंग के बाद ही लोगों को प्रवेश दिया गया। दरअसल, ग्रेटर नोएडा पुलिस ने तीन दिन पहले दोहरे हत्याकांड में एक आरोपी को दीवानी से उठाकर ले गई थी। इसे लेकर अधिवक्ताओं ने जिला जज को ज्ञापन दिया। जिला जज ने एसएसपी अलीगढ़ को लापरवाही तय करने व कमांडेंट एसएसएफ को सुरक्षा के संबंध में निर्देश जारी किए। इसके तहत सोमवार से दीवानी में पुलिसकर्मियों, अधिवक्ताओं, वादकार...