आगरा, मई 12 -- भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के उपलक्ष्य में अधिवक्ताओं ने सोमवार को दीवानी के गेट नंबर एक से भारत माता की प्रतिमा तक तिरंगा यात्रा निकाली। अधिवक्ताओं ने भारतीय सेना के अदम्य साहस की सराहना की। ऑपरेशन सिंदूर में शहीद हुए सैनिकों को नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। तिरंगा यात्रा का आयोजन वरिष्ठ अधिवक्ता मंजू द्विवेदी के निर्देशन में किया गया। इसमें वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश कुलश्रेष्ठ, धर्मेन्द्र वर्मा, हेमेंद्र शर्मा, दिलीप दुबे, राधाकृष्ण गुप्ता, सुभाष गिरी, नरेंद्र शर्मा, राजेश कुमार गुप्ता, कुलदीप दीक्षित, पवन दिवाकर आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...