गोपालगंज, जुलाई 23 -- गोपालगंज, विधि संवाददाता। सिविल कोर्ट गोपालगंज के दीवानी मामलों के वरीय अधिवक्ता बच्चा पांडेय का मंगलवार की देर रात को निधन हो गया। वह पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे। उनके निधन की सूचना जैसे ही मिली विधि व्यवसाय से जुड़े लोगों में शोक की लहर दौड़ गई। अधिवक्ता नगर स्थित उनके दरवाजे पर दिनभर लोगों का तांता लगा रहा। बुधवार को कोर्ट खुलते ही जिला विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष धीरेन्द्र कुमार मिश्र और महासचिव मनोज कुमार मिश्र ने प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश गीता गुप्ता को पत्र देकर मृत अधिवक्ता के सम्मान में कार्य नहीं करने के निर्णय की जानकारी दी। इसके बाद सभी वकील अपने आप को कोर्ट के कार्य से अलग कर लिए। ऐसे में न्यायिक पदाधिकारी तो इजलास पर बैठे, लेकिन बिना किसी कार्य के ही वापस अपने कक्ष में चले गए। इससे दूर दराज से अपने...