देवरिया, जून 13 -- देवरिया, निज संवाददाता। दीवानी न्यायालय परिसर से हेड कांस्टेबल का हाथ छुडाकर भगाने वाले बंदी को गुरुवार की आधी रात को सदर कोतवाली के हाटा रोड में मुठभेड़ के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पैर में गोली लगने के बाद कोतवाली पुलिस व एसओजी ने तत्काल महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज पहुंचाया। उधर अधिकारी भी मेडिकल कालेज पहुंच गए और जानकारी ली। कुशीनगर जनपद के हाटा कोतवाली के ग्राम गांधी नगर निवासी शिवा बांसफोर एक रिश्ते की किशोरी का महुआडीह थाना क्षेत्र से बहला-फुसलाकर कुछ माह पहले अपहरण कर लिया था। इस मामले में महुआडीह थाने की पुलिस केस दर्ज कर मई माह में उसे जेल भेजी थी। 5 जून को उसकी न्यायालय में पेशी थी, हेड कांस्टेबल उसे न्यायालय में पेश कराने के बाद न्यायालय परिसर स्थित हवालात की तरफ ले जा रहा था। इस बीच वह हेड कांस्टेबल...