कुशीनगर, नवम्बर 8 -- कुशीनगर। दीवानी न्यायालय में पैरालीगल वालंटियर्स का चयन किया जाना है। इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 22 नवंबर निर्धारित की गई है। इच्छुक व्यक्ति अपने समस्त अपेक्षित दस्तावेजों के साथ 22 नवंबर को शाम पांच बजे आवेदन कर सकते हैं। यह जानकारी अपर जिला जज एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव शैलेंद्र मणि त्रिपाठी ने दी। उन्होंने बताया कि आम जनता को विधिक सेवा संस्थानों के माध्यम से विधिक सेवाएं प्रदान करने में सहायता करने के लिए पैरालीगल वालंटियर्स (पीएलवी) का चयन किया जाना है। इनका चयन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कुशीनगर कार्यालय की तरफ से होगा। इसके लिए कार्यालय की तरफ से आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है, जिसकी अंतिम तिथि 22 नवंबर को शाम 5 बजे तक है। उन्होंने बताया कि इस पद पर आवेदन के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता मैट्रिक्स पा...