देवरिया, दिसम्बर 4 -- देवरिया, विधि संवाददाता। दीवानी न्यायालय में दो अधिवक्ताओं पर बुधवार की दोपहर मुकदमे की पैरवी करने आए मां-बेटे ने हमला कर दिया। इस हमले में अधिवक्ताओं के सिर व नाक पर गंभीर चोटें आई है। घटना के बाद अधिवक्ता उग्र हो गए। उन्होंने सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए हमला करने वाले युवक को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। घायल अधिवक्ताओं को उपचार के लिए महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज पहुंचाया गया। उधर दीवानी न्यायालय में बवाल बढ़ने की सूचना पर एएसपी, सीओ सिटी समेत अन्य अधिकारियों ने मौके पर पहुंच जांच की। इस मामले में अधिवक्ता की तहरीर पर मां-बेटे के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। शहर के उमानगर के रहने वाले वाचस्पति पांडेय दीवानी न्यायालय में अधिवक्ता हैं। रुद्रपुर कोतवाली के बटुलही की रहने वाली राधिका देवी के मामले में वे विपक्ष...