मैनपुरी, फरवरी 16 -- शहर के भांवत चौराहे से लेकर क्रिश्चियन तिराहे तक प्रस्तावित फोरलेन मार्ग का शिलान्यास शनिवार को कर दिया गया। इस मार्ग को आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करके तैयार किया जाएगा। जो डिवाइडर लगेंगे उस पर बड़े शहरों की तर्ज पर पोल लगाए जाएंगे और उस पर तिरंगा लाइटें जलेंगी। पूरे मार्ग पर बिजली के तार नजर नहीं आएंगे। इसके अलावा भांवत चौराहे से इस फोरलेन को खरपरी रोड पर दीवानी मोड़ के निकट तक और विस्तारित किया जाए। पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने शनिवार को 1.30 किमी लंबे और 624.01 लाख रुपये की लागत से बनने वाले फोरलेन का शिलान्यास किया है। ये फोरलेन क्रिश्चियन तिराहे से पंजाबी कालोनी होते हुए भांवत चौराहे तक बनेगा। लेकिन स्थानीय लोगों की डिमांड पर शनिवार को ही पर्यटन मंत्री ने इस फोरलेन को भांवत चौराहा रेलवे क्रासिंग को पार क...