मैनपुरी, मई 29 -- शहर में जगह-जगह अतिक्रमण होने से सड़कों पर जाम लग रहा है। अब तक शहर के अंदर जाम लगता था। लेकिन अब शहर के बाहरी इलाकों में भी जाम लगने लगा है। दीवानी गेट के सामने सड़क के दोनों ओर अतिक्रमण हो गया है। जिससे रोजाना जाम लगता है। गुरुवार को दीवानी गेट के सामने सड़क पर पूरे दिन जाम जैसे हालात बने रहे। जिससे स्थानीय लोगों व आने-जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा है। नगर के ईसन नदी पुल से कुसमरा जाने वाले मार्ग पर दीवानी के मुख्य गेट के सामने ब्लाक परिसर के किनारे की साइड अस्थायी रूप से अतिक्रमण कर लिया गया है। यहां ठेले वाले ठेले सजा लेते हैं। खोखे के रखकर पूरी साइड घेर ली गई है। कुछ जगह तो स्थायी रूप से अतिक्रमण हो गया है। दीवानी गेट साइड पर भी ठेले-खोमचे वाले खड़ा कर लेते हैं। जिससे रास्ता सकरा हो जाता है और जाम की...