फतेहपुर, अक्टूबर 29 -- फतेहपुर। दीवानी और फौजदारी में लंबे समय से रिक्त चल रहे जिला शासकीय अधिवक्ता के पदों पर शासन ने तैनाती कर दी। प्रभारी डीसीजी क्रिमिनल अनिल दुबे को जिला शासकीय अधिवक्ता के पद पर तैनात किया है। वहीं अधिवक्ता विनीत कुमार श्रीवास्वत को डीसीजी सिविल का दायित्व निभाएंगे। साथ ही अधिवक्ता रविदत्त त्रिवेदी व रणधीर सिंह को सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता (फौजदारी) के पद पर तैनाती की गई है। शासन से उक्त चारों अधिवक्ताओं की तैनाती का अनुमोदन पत्र प्राप्त होने के बाद जिला प्रशासन द्वारा आज लेटर जारी किए जाने की संभावना है। बता दें कि करीब दो साल पहले अधिवक्ता सहादेव गुप्ता जिला शासकीय अधिवक्ता (फौजदारी) के पद से रिटायर्ड हुए थे। जिसके उपरांत सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी अनिल दुबे को प्रभार सौंपा गया है। जिला शासकीय अधिवक्ता के ...