अलीगढ़, अक्टूबर 16 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। अकराबाद थाने में एक अधिवक्ता पर दर्ज हुए मुकदमा के विरोध में बुधवार को वकीलों का गुस्सा भड़क उठा। न्यायिक कार्य से विरत होकर अधिवक्ता दीवानी के बाहर आ गए और जाम लगाते हुए प्रदर्शन किया। इस दौरान सीओ बरला का पुतला फूंका और जमकर नारेबाजी की। बाद में एसपी देहात अमृत जैन मौके पर पहुंचे। उन्होंने निष्पक्ष कार्रवाई का भरोसा दिलाया, जिसके बाद अधिवक्ताओं ने जाम खोला। बुधवार सुबह अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में दि अलीगढ़ बार एसोसिएशन के सभागार में बैठक हुई। महासचिव दीपक बंसल ने बताया कि सीओ बरला ने विपक्षी से साज करके अधिवक्ता राहुल शर्मा उर्फ राहुल कौशिक व उनके परिवार पर अकराबाद थाने में हमला, लूट, डकैती और दुष्कर्म का झूठा मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि उन्होंने अधिवक्ता के भाई को था...