आगरा, फरवरी 24 -- दीवानी के गेट नंबर एक की वाहन पार्किंग में सोमवार दोपहर कूड़े के ढेर में आग लगने से खलबली मच गई। पार्किंग में उस दौरान कई गाड़ियां गाड़ी थीं। कूड़े के ढेर के चलते आग पेड़ तक पहुंच गई थी। विशेष सुरक्षा बल के जवानों एवं कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया। समय रहते आग बुझ गई और कोई भी अप्रिय घटना घटित होने से बच गई। घटना करीब चार बजे की बताई जा रही है। फायर बिग्रेड के आने से पहले दीवानी की सुरक्षा में तैनात विशेष सुरक्षा बल के जवानों ने मामला संभाल लिया। अधिवक्ताओं का कहना है कि नगर निगम को समय से कूड़ा उठाना चाहिए। जिससे दोबारा ऐसी घटना न हो सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...