महाराजगंज, अप्रैल 24 -- महराजगंज, निज संवाददाता। बुधवार की दोपहर दीवानी कचहरी में उस समय हड़कंप मच गया, जब चौपरियां-महुअवां की ओर से उठी आग की भीषण लपटें पश्चिमी छोर होते हुए विकास भवन की ओर बढ़ने लगीं। आग की भयावहता और तेजी ने पूरे कचहरी परिसर को अपने घेरे में ले लिया, जिससे अफरा-तफरी मच गई। अधिवक्ताओं की मुस्तैदी व साहस के चलते आग पर समय रहते काबू पा लिया गया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। कचहरी परिसर में मौजूद एक लाख लीटर पानी से भरे फायर सेफ्टी सिस्टम की टैंक ने फायर बिग्रेड के लिए पानी की कमी नहीं होने दिया। लेकिन संकट की इस घड़ी में अधिवक्ताओं ने साहस व सूझबूझ का परिचय देते हुए मोर्चा संभाला। अधिवक्ता संघ के महामंत्री अनूप सिंह, जितेन्द्र सिंह, सत्य प्रकाश सिंह, अब्दुल करीम, अखिलेश पाण्डेय, सुधांशु पाण्डेय, धर्मेन्द्र चौहान और ब्रजेश ...