सहारनपुर, जुलाई 6 -- सहारनपुर एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण अभियान के तहत शनिवार को दीवानी कचहरी परिसर स्थित न्याय वाटिका में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं अपर जिला जज प्रबोध कुमार वर्मा ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से चलाए जा रहे इस अभियान में न्यायिक अधिकारियों, अधिवक्ताओं और कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस अवसर पर जिला जज तरुण सक्सेना ने पर्यावरण संरक्षण पर बल देते हुए कहा कि वृक्ष जीवनदायिनी हैं और इनका संरक्षण हम सभी का नैतिक कर्तव्य है। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि प्रत्येक व्यक्ति कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाए और उसकी देखभाल करे। कार्यक्रम के अंत में सभी ने पौधों की नियमित देखरेख का संकल्प लिया। प्रधान न्यायाधीश देवेंद्र सिंह, एसोसिएशन अध्यक्ष अभय सैनी और...