पूर्णिया, फरवरी 3 -- पूर्णिया पूर्व, एक संवाददाता। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दीवानगंज स्थित गुड्डू फर्टिलाईजर के गोदाम से 14 जनवरी की रात अज्ञात चोरों के द्वारा गोदाम से 420 पीस कीटनाशक दवाई चोरी कर ली गई थी। यह दवाई मोकामा स्थित एक दुकान से मिली। दीवानगंज के प्रोपराइटर अशोक चौधरी ने बताया कि मामले की जानकारी तब हुई जब कंपनी के द्वारा चोरी की कीटनाशक दवाई का डिटेल भेजा गया। पूर्णिया बैच का कीटनाशक दवाई लखीसराय स्थित किसान सेवा केंद्र कैंडी में लिया गया है। इसके बाद दुकान का लाइसेंस नंबर और दुकान का लोकेशन के आधार पर मुफस्सिल पुलिस के सहयोग से स्थानीय हलसी थाना पुलिस के सहयोग से छापेमारी की गई। उसी दुकानदार के आधार पर मोकामा स्थित शिवनगर श्री फ़र्टिलाइजर के दुकान पर मोकामा थाना के सहयोग से छापेमारी की गई। जहां आठ पीस लोडीस कीटनाशक दवाई बराम...