आगरा, अगस्त 10 -- कानपुर में 6 से 8 अगस्त तक हुई अस्मिता खेलो इंडिया वूमेन ताइक्वांडो लीग में लक्ष्मण पार्क ताइक्वांडो अकादमी की दीवा गुप्ता और प्रियांशी मंगलानी ने स्वर्ण पदक जीता। संजना शाक्य और अवंतिका सिंह ने रजत पदक हासिल किया। जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव पंकज शर्मा ने बताया कि चारों का चयन प्रदर्शन के आधार पर राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए उत्तर प्रदेश टीम में हुआ है। सभी खिलाड़ी कोच अभिषेक शर्मा से प्रशिक्षण लेती हैं। डॉ. एसमी शर्मा और संगीता शर्मा ने जीत पर खुशी जताई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...