अल्मोड़ा, नवम्बर 24 -- मानदेय नहीं मिलने पर अतिथि शिक्षक संघ नाराज बीईओ पर आदेशों की अवहेलना का लगाया आरोप दन्या, संवाददाता। दीर्घकालीन अवकाश का मानदेय नहीं मिलने पर अतिथि शिक्षकों में रोष व्याप्त है। माध्यमिक अतिथि शिक्षक संघ ने खंड शिक्षा अधिकारियों पर आदेश की अवहेलना का आरोप लगाया है। मानदेय नहीं मिलने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। अतिथि शिक्षकों का कहना है कि उन्हें दीर्घकालीन अवकाश (जनवरी और जून) का मानदेय नहीं दिया गया है। पूरे कुमाऊं मंडल में सभी जिलों में मानदेय दिया गया है, लेकिन अल्मोड़ा के ही अतिथि शिक्षकों को मानदेय नहीं दिया जा रहा है। माध्यमिक अतिथि शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष हरीश चौहान ने कहा कि सीईओ की ओर से तीन बार मानदेय को लेकर आदेश जारी किए गए हैं, लेकिन जिले के सभी खंड शिक्षा अधिकारी लगातार आदेशों की अवहेलना कर रहे हैं। अ...