फतेहपुर, दिसम्बर 16 -- फतेहपुर। शहर से लेकर ग्रामीणांचलों तक मंगलवार को विजय दिवस मनाया गया। जिसके तहत 1971 के युद्ध में प्राणों की आहूति देने वाले अमर शहीदों को याद किया गया, साथ ही दीप प्रज्जवलित कर उन्हे नमन करने साथ ही श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। वक्ताओं ने युद्ध की जानकारी देकर मौजूद लोगो को जागरुक किया। इंडियन रेडक्रास सोसाइटी द्वारा सुभाष चौक (पत्थरकटा चौराहा) में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सबसे पहले नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कैंडल जलाकर शहीदों को याद किया गया साथ ही पुष्प अर्पित किए गए। सीएमओ डा.राजीव नयन गिरि ने कहा कि 16 दिसम्बर 1971 के युद्ध में पाकिस्तान पर भारत की जीत के चलते विजय दिवस मनाया जाता है। जिसमे पाकिस्तान के 93 हजार जवानों ने भारतीय सेना के सामने आत्मसर्मपण कर दिया था। चेयरमैन डा.अ...