नई दिल्ली, जून 2 -- एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने चौंका देने वाला खुलासा किया। उन्होंने बताया कि उनकी प्रेग्नेंसी बहुत कॉम्प्लिकेटेड थी। उन्होंने हाल ही में दिए इंटरव्यू में बताया कि जब अव्यान उनके पेट में था तब उनकी एपेंडिक्स सर्जरी हुई थी। इस सर्जरी की वजह से उन्हें बैक्टीरियल इंफेक्शन हो गया था। छठे महीने के अंत तक आते-आते उनकी प्लेसेंटा से ब्लीडिंग शुरू हो गई थी और उनकी बॉडी सेप्सिस में चली गई थी।"अगर समय पर डिलीवरी न होती तो हम दोनों नहीं बचते" पीपल ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में दीया ने कहा, "जब डॉक्टर ने बताया कि मेरी बॉडी सेप्सिस में जा रही है, मैंने अपनी गायनक से विनती की कि मेरे बच्चे को बचा लो। मेरा बेटा पैदा होते ही NICU में चला गया और मैं IV एंटीबायोटिक्स पर थी।"बेटे की सर्जरी दिया ने आगे कहा, "डिलीवरी के 48 घंटे बाद डॉक्टर्स को ...