कौशाम्बी, सितम्बर 23 -- मिशन शक्ति के तहत मंगलवार को प्राथमिक विद्यालय बंधवा रजबर की कक्षा पांच की छात्रा दिया को एक दिन का प्रधानाध्यापक बनाया गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक ओम दत्त त्रिपाठी ने छात्रा को चार्ज देते हुए विद्यालय में शिक्षण कार्य समेत विभिन्न गतिविधियों का संचालन कराया। शासन के निर्देश पर परिषदीय विद्यालयों में बालिकाओं के सम्मान स्वावलंबन को मजबूत करने के लिए मिशन शक्ति अभियान-5 के तहत कार्यक्रम का आयोजन कराया जा रहा है। इस क्रम में प्राथमिक विद्यालय बंधवा रजबर में कक्षा पांच की छात्रा दिया को मंगलवारको प्रधानाध्यापक बनाया गया। दिया ने कहा कि उसका सपना है कि शिक्षिका बनकर भविष्य में इस जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी से निर्वहन करें। प्रधानाध्यापक दिया ने विद्यालय की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। छात्र-छात्राओं से साफ सफाई का ...