मधेपुरा, जून 15 -- मधेपुरा निज प्रतिनिधि । मधेपुरा की दीया ने जेईई मेंस में सफलता के बाद नीट की परीक्षा में भी बजी मरकर अपनी प्रतिभा को दिखाया है। शिक्षक गोपाल कुमार और पिंकी कुमारी की पुत्री दीया के दोनों परीक्षा में सफल होने पर लोगों ने खुशी जताई है। वह प्रारंभ से ही अत्यंत मेधावी छात्रा रही है। वह विद्यालय के साथ ही राज्य स्तरीय अनेक प्रतिस्पर्धा में अपने मेधा का परिचय देकर अपने जिले का नाम रोशन किया है। वह प्रथम बार में ही नीट और जेईई एडवांस दोनों में सफलता प्राप्त कर न केवल विद्यालय का नाम रोशन किया है बल्कि शिक्षा के क्षेत्र में भी अपना परचम लहराया है। दीया को नीट में ऑल इंडिया रैंक 11153 तथा जेईई में 9093 रैंक हासिल हुआ। होली क्रॉस स्कूल की छात्रा रही दीया 10 में भी 97.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कोशी क्षेत्र में फर्स्ट तथा 12 में 94 ...